रायपुर में अविवाहित युवती की घर में गर्भपात के दौरान मौत, परिजन झोलाझाप डॉक्टर पर लगाया शराब पीकर इलाज करने का आरोप 

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में अविवाहित युवती की घर में गर्भपात के दौरान मौत, परिजन झोलाझाप डॉक्टर पर लगाया शराब पीकर इलाज करने का आरोप 

RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी से लगे मंदिर हसौद इलाके में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक झोलाछाप डॉक्टर अपने ही घर पर रखकर युवती का गर्भपात करा रहा था, इसी दौरान युवती की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रीवा लखोली गांव की 18 साल की अविवाहित युवती पडोस के युवक से प्रेम संबंध था, लेकिन लड़के पक्ष के लोग इस विवाह को राजी नहीं थे। इसी बीच युवती 5 माह की गर्भवती हो गई थी। 



डॉक्टर पर शराब पीकर गर्भपात करने का आरोप



इसी विवाद के चलते लड़के पक्ष ने युवती के गर्भपात का 20 हजार रुपए में गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर तपन दास को ठेका दे दिया। झोलाछाप डॉक्टर अविवाहिता को अपने ही घर पर 3 दिनों से रखकर गर्भपात करा रहा था। इसी दौरान देर रात युवती की मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर तपन दास पर शराब पीकर गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। लड़की के प्रेमी और डॉक्टर के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की है। फिलहाल मंदिर हसौद थाना पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर तपन दास और लड़की के प्रेमी ईश्वर ध्रुव को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।



फल फूल रहा झोलछाप डॉक्टरों का कारोबार



झोलाछाप डॉक्टरों की वजह से कई लोगों की जान पर बन आती है। अभी बीते 27 नवंबर रविवार को कोदवा में एक अवैध क्लीनिक को सील किया गया था। ग्रामीण क्षेत्र में खुलेआम चल रहे अवैध दवाखानों की शिकायत के बाद भी स्वास्थ्य विभाग ध्यान नहीं दे रहा था। इस पर बेरला के नवपदस्थ एसडीएम युगल किशोर उर्वशा ने तत्परता दिखाई। जांच के लिए 4 सदस्यीय टीम बनाई है। टीम ने रविवार को कोदवा के अवैध दवाखाने में दबिश दी। इस दौरान संचालक ने क्लीनिक संचालन संबंधी दस्तावेज नहीं दिखा पाया। इस पर टीम ने क्लीनिक को सील कर दिया है।



यह खबर भी पढ़ें






बोर्ड पर लगाई डिग्री,लेकिन डॉक्टर के पास नहीं मिली



क्लीनिक के बाहर बोर्ड पर डॉक्टर के नाम के साथ उसकी डिग्री व पंजीयन क्रमांक लिखा था। क्लीनिक में लकवा और सभी तरह की बीमारियों की अत्याधुनिक मशीन से जांच और इलाज करना भी लिखा था। इसके बावजूद संचालक दस्तावेज नहीं दिखा पाया। कार्रवाई करने वाली टीम में बेरला के नायब तहसीलदार रविंद्र कुर्रे, पौरस वेंताल, हल्का पटवारी प्रेम किशोर यादव और बुडेरा कोटवार उत्तम कौशल शामिल रहे।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Abortion Chhattisgarh Abortion of unmarried girl Chhattisgarh Chhattisgarh quack doctor killed himself छत्तीसगढ़ में गर्भपात छत्तीसगढ़ में अविवाहित लड़की का गर्भपात छत्तीसगढ़ में झोलाछाप डॉक्टर ने ली जान